Breaking News

एक माह में थायराइड से छुटकारा पाने के ये है 3 जबरदस्त उपाय

प्रिय पाठको थायराइड गले की एक ग्रंथि होती है. जिसमें थायरोक्सिन हार्मोन बनता है. इस हार्मोन का संतुलन जब बिगड़ता है जब भी है रोग बन जाता है. यह रोग महिलाओं में सबसे अधिक होता है.यह हार्मोन जब कम बनता है तो,शरीर का मेटाबॉलिज्म काफी तेज होने लगता है और शरीर की ऊर्जा जल्दी खत्म हो जाती है.  
जब यह हार्मोन अधिक बनता है तो शरीर का मेटाबॉलिज्म काफी कम काम करता है. तो शरीर में ऊर्जा नहीं बनती है.जिसके कारण थकान,सुस्ती,बेचैनी,नींद आने लगती है. आज की जानकारी में हम आपको थायराइड को जड़ से खत्म करने के 3 उपाय बताएंगे.


उपाय इस प्रकार है,
हल्दी दूध, थायराइड कंट्रोल करने के लिए आपको रोजाना दूध में हल्दी पकाकर पीनी चाहिए. अगर हल्दी वाला दूध न पिया जाए तो, हल्दी को भुनकर सेवन करना चाहिए. इससे बढा हुआ थायराइड कंट्रोल होता है.

लौकी का जूस,रोजाना सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीने से घटा हुआ थायराइड कंट्रोल हो जाता है. इस जूस को पीने के बाद आधे घंटे तक कुछ भी नहीं खाना चाहिए. और खट्टी चीजों का परहेज करना चाहिए.परहेज कम से कम 3 महीने तक करना चाहिए.

तुलसी और एलोवेरा,दो चम्मच तुलसी के रस में आधा चम्मच एलोवेरा जूस मिलाकर सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से थायराइड आपके नजदीक भी नहीं आएगा.जिनकी उम्र 35 वर्ष है. उनको एक महीने में दो बार एलोवेरा जूस और तुलसी के जूस का सेवन करना चाहिए.

Welcome to Our website Health care gujarati is a provide a health tips in Hindi, Gujarati, English and Other Language. For the all Human a benefit of life and give good health much more. Healthy life live, Health Problem Solving, Weight loss, Hypertation, Diabetes, Malaria, Swine Flu ( H1N1 ), Blood Pressor (BP), government benefit details, Health Related News, are Given Properly Guidance.it is health that is real wealth and not pieces of gold and silver by m k Gandhi, Concept of Health an understanding of health is the basic of all the health care. More then people are try to weight loss. घरेलु उपचार, हेल्थ टिप्स,हेल्थ टिप्स गुजराती, हेल्थ टिप्स हिंदी, हेल्थ टिप्स English, yoga, aayurved.